सृजन की उड़ान प्रतियोगिता : 60 गांव के 4 सौ बच्चों ने दिखाया अपनी प्रतिभा का जलवा
Hamirpur News : राठ के एक विवाह घर में सृजन संस्था ने उड़ान प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें 60 गांवों से करीब चार सौ बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी, नृत्य, कहानी लेखन आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विज्ञान प्रदर्शनी में सुमित ने वाटर प्यूरीफायर का मॉडल प्रस्तुत किया। अभिषेक कुमार ने सूर्य पावर प्रोजेक्ट, ब्रजेश ने वैक्यूम क्लीनर, साकेत राजपूत ने बुजर गेम, आयुषी ने स्मार्ट गैजेट, मोनिका ने विंड मिल, यश ने हाईड्रोलिक लिफ्ट का मॉडल प्रस्तुत किया। वहीं डांस प्रतियोगिता, कहानी लेखन आदि प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। विधायक मनीषा अनुरागी, जिपा अध्यक्ष जयंती राजपूत, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभांकर बुधौलिया ने सराहना की।
संस्था के आपरेशन हेड विनय गुप्ता ने कहा कि संस्था इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करती रहती है। जिससे ग्रामीण परिवेश में रहने वाले बच्चों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके। शिवांक श्रीवास्तव ने सृजन के सामाजिक कार्य गिनाए। संचालन शालिनी तिवारी ने किया। रवि गुप्ता, रामेंद्र शुक्ला, प्रतीक सोनी, उमेश गुप्ता, सुयश भानु शिवहरे, अनामिका बुधौलिया, प्रशांत चौरसिया, गोविंद, ओम, नीलेश, महेंद्र, प्रतीक्षा, मनीष, पूजा, अतुल, निखिल, धर्मेंद्र आदि रहे।